बिजनेस

निःशुल्क शिक्षा के लिए Vedanta Group ने किया 21,000 करोड़ दान देने का ऐलान

अनिल अग्रवाल ने कल लन्दन में अपने परिवार की सहमति के बाद ऐलान किया कि वे यह रकम भारत में नि:शुल्क शिक्षा (free education) के बड़े प्रोजेक्टों में दान देना चाहते हैं।

नई दिल्ली: विश्व भर में मेटल किंग के नाम से मशहूर वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के मालिक अनिल अग्रवाल (Anil Aggarwal) ने अपने जीवन की सारी कमाई का 75 प्रतिशत शैक्षणिक कार्यों के लिए दान करने का एलान किया है। लन्दन में बसे अग्रवाल का ये दान भारतीय करेंसी के अनुसार 21,000 करोड़ रूपए है। यह अब तक किसी भी भारतीय के द्वारा दान की जाने वाली सबसे बड़ी रकम है।

पटना में ही 24 जनवरी 1954 को जन्मे और स्थानीय सर जी डी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल के छात्र रहे अनिल अग्रवाल ने कल लन्दन में अपने परिवार की सहमति के बाद ऐलान किया कि वे यह रकम भारत में नि:शुल्क शिक्षा (free education) के बड़े प्रोजेक्टों में दान देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे भारत में ऑक्सफ़ोर्ड से भी बड़ी यूनिवर्सिटीज बनाना चाहते हैं जो नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर चलेंगी।