बिजनेस

GST कलेक्शन में उछाल, अगस्त में 28 फीसदी बढ़ा

जीएसटी कलेक्शन में उछाल का सिलसिला अगस्त महीने में भी बरकरार है। अगस्त 2022 के महीने में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन साल दर साल 28 फीसदी उछला है। सरकार की ओर से अगस्त 2022 महीने के GST कलेक्शन के जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त, 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,43,612 करोड़ रुपये रहा।

नई दिल्ली: जीएसटी कलेक्शन में उछाल का सिलसिला अगस्त महीने में भी बरकरार है। अगस्त 2022 के महीने में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन साल दर साल 28 फीसदी उछला है।

सरकार की ओर से अगस्त 2022 महीने के GST कलेक्शन के जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त, 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,43,612 करोड़ रुपये रहा। ये लगातार छठा महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘आर्थिक पुनरुद्धार का जीएसटी राजस्व पर लगातार सकारात्मक प्रभाव बना हुआ है।’’ अगस्त 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि अगस्त में कलेक्शन 1.43 लाख करोड़ रुपये हो गया है जो पिछले साल के इसी महीने में मिले 1,12,020 करोड़ रुपये के राजस्व से 28 फीसदी ज्यादा है।

अगस्त में सकल जीएसटी राजस्व में से सीजीएसटी (CGST) कलेक्शन 24,710 करोड़ रुपये हो गया…एसजीएसटी (SGST) कलेक्शन 30,951 करोड़ रुपये हो गया और आईजीएसटी (IGST) कलेक्शन 77,782 करोड़ रुपये पर आ गया है, जिसमें माल के आयात से जमा 42,067 करोड़ रुपये शामिल हैं।

बता दें कि अप्रैल 2022 में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है। अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 67 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। वहीं, जुलाई 2022 में कलेक्शन 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये के पार था। यह दूसरा बड़ा कलेक्शन है।