नई दिल्ली: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। कारोबार में मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीददारी रही। वहीं कंज्यूमर गुड्स, बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली।कारोबार के अंत में सेंसेक्स (442.65) 0.75 फीसदी बढ़कर 59,245.48 पर और निफ्टी 50 भी (126.35) 0.72 फीसदी अंक उछलकर 17,665.80 के स्तर पर बंद हुआ।
मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सेंसेक्स सुबह करीब 10 बजे 300 अंकों की बढ़त के साथ 59,130 अंकों के करीब और निफ्टी 80 अंक उछलकर 17600 के स्तर से ऊपर निकल गया था।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अगस्त में भारतीय इक्विटी बाजार में इस साल का अब तक का सर्वाधिक निवेश किया है।करीब 9 महीने तक शुद्ध रूप से बिकवाल बने रहे विदेशी निवेशकों ने अगस्त में घरेलू शेयर मार्केट में 51,200 करोड़ रुपये का निवेश किया। इससे पहले जुलाई में उन्होंने 5,000 करोड़ रुपये भारतीय बाजार में डाले थे, जबकि जुलाई से पहले लगातार 9 महीने उन्होंने जमकर बिकवाली की थी।
इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स बेहद मामूली बढ़त और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ था। गौरतलब है कि इस हफ्ते वैश्विक बाजारों के रूख और कच्चे तेल की कीमतों से भारतीय बाजार की दिशा तय हो सकती है।