बिजनेस

JioPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब 75 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग

नई दिल्लीः जियोफोन को 2017 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद रिलायंस जियो का सब्सक्राइबर तेजी से बढ़े हैं। 2019 के आखिर तक जियो फोन सब्सक्राइबर 7 करोड़ से ज्यादा हो गये थे। अब जियोफोन अपने यूजर्स के लिए इंडस्ट्री का सबसे सस्ता (75 रुपये) 4G टैरिफ प्लान ऑफर कर रहा है। बता […]

नई दिल्लीः जियोफोन को 2017 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद रिलायंस जियो का सब्सक्राइबर तेजी से बढ़े हैं। 2019 के आखिर तक जियो फोन सब्सक्राइबर 7 करोड़ से ज्यादा हो गये थे। अब जियोफोन अपने यूजर्स के लिए इंडस्ट्री का सबसे सस्ता (75 रुपये) 4G टैरिफ प्लान ऑफर कर रहा है।

बता दें कि पहले जियो 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 49 रुपये में जियोफोन के लिए ऑफर करती थी। लेकिन बाद में कंपनी ने इसके दाम बढ़ा दिए और अब इसकी प्लान की कीमत 75 रुपये है। अब इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज के खत्म होने के बाद जियोफोन यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

जियोफोन टैरिफ प्लान
जियोफोन यूजर्स को फिलहाल 'आल इन वन’ सेक्शन के तहत अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान ऑफर किए जाते हैं। इनकी कीमत 75 रुपये से शुरू होकर 185 रुपये तक है। 75 रुपये वाले जियो फोन ‘आॅल इन वन’ प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 28 दिन तक है। इसमें देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 100एमबी डेटा हर दिन और 50 एसएमएस ऑफर किए जाते हैं।

बहरहाल, इस लिस्ट में 125 रुपये वाला प्लान भी शामिल है जो अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 500एमबी डेटा हर दिन, 300 एसएमएस और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। 155 रुपये वाले जियोफोन प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। वहीं 185 रुपये वाले जियोफोन प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन जैसी सुविधाएं मिलती है।

गौरतलब है कि जियोफोन प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियोटीवी और जियो सिनेमा का ऐक्सिस भी फ्री मिलता है।

Comment here