नई दिल्लीः अमेरिका में तेजी बढ़ रही ब्याज दरों के बाद डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपए (Rupee) में गिरावट जारी है। सोमवार को शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बीच रुपये ने भी गिरने का नया रिकॉर्ड बना दिया और नए सर्वकालिक निचले स्तर तक गिर गया।
इंटरबैंक फॉरेक्स एक्सचेंज पर जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 0.25 फीसदी गिरकर 80.03 के स्तर पर आ गया। इससे पहले रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80.07 के लेवल पर खुला था और एक समय 80.13 के स्तर तक गिरा था। ये रुपये के लिए नया ऑल टाइम लो है।
बाजार के जानकारों के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते यह गिरावट दर्ज की गई। इससे पिछले कारोबारी सेशन में रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 79.84 पर बंद हुआ था।
19 जुलाई को रुपये के लिए पिछला लाइफटाइम लो स्तर 80.06 प्रति डॉलर था, लेकिन बाद में सेशन के दौरान भारतीय करेंसी रिकवर करने में सफल रही थी। आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल अब तक रुपया करीब 7 फीसदी कमजोर हो चुका है। रुपये की वैल्यू अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार कम होते गई है। रुपया साल भर पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.54 के स्तर पर था।
दरअसल अमेरिका में महंगाई 41 सालों के उच्च स्तर पर है। इसे काबू करने के लिए फेडरल रिजर्व तेजी से ब्याज दरें बढ़ा रहा है। ब्याज दरें बढ़ने का फायदा अमेरिकी डॉलर को मिल रहा है। मंदी के डर से विदेशी निवेशक उभरते बाजारों से पैसे निकाल रहे हैं और सुरक्षित इन्वेस्टमेंट के तौर पर डॉलर खरीद रहे हैं और डॉलर मजबूत हो रहा है।