मनोरंजन

उर्वशी ने सोशल मीडिया पर क्यों लिखा- ‘मुझे बचाओ’

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी एक्ट्रेस को glam डॉल टाइटल दिया जाए, तो शायद इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आएगा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का। उर्वशी हमेशा ही अपने लुक और अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आती है। अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस के साथ-साथ अब उर्वशी ने कुछ ऐसा कर […]

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी एक्ट्रेस को glam डॉल टाइटल दिया जाए, तो शायद इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आएगा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का। उर्वशी हमेशा ही अपने लुक और अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आती है। अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस के साथ-साथ अब उर्वशी ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे सुनकर याद देखकर आप भी हो जाएंगे shocked।

दरअसल रिसेंटली एक्ट्रेस ने एक पोस्ट लिखा और उसे डिलीट भी कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर जगह उर्वशी की बात होने लगी। बात कुछ ऐसी है कि उर्वशी पेन इंडिया फिल्म ‘The Legend’ में नजर आने वाली है और इसी फिल्म की शूटिंग का एक छोटा सा वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया।

इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट पर एक कैप्शन दिया था जिसमे लिखा था “plz save me”। इस वीडियो में आगे उन्होनें लिखा as an actress my first pan indian film need all your love and wishes।

Also read: कपड़े उतार फूलों की चादर में उर्फ़ी!

यह सब तो ठीक था लेकिन इन सब के बीच एक बात जो users को समझ नहीं आ रही कि उर्वशी ने आखिर यह पोस्ट 1 घन्टे के अन्दर डिलीट क्यों किया। उर्वशी के पोस्ट पर कई सारे यूजर्स ने कमेंट किया और लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह किस चीज से बचने के लिए कह रही है। एक्ट्रेस के अचानक पोस्ट डिलीट करने से उनके चाहने वालों को चिंता सता रही है।

आपको बता दें कि उर्वशी के उस वायरल पोस्ट में एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में दिख रही थी उनके सामने कैमरा था और पीछे कई सारे लोग गुस्से में खड़े थे। देख कर ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई एक्शन सीन फिल्माया जा रहा हो।

अब जब इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल से डिलीट कर दिया है तो लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कुछ लोगों को एक्ट्रेस का यह करना बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा और यह इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

जहां तक ‘The Legend’ फिल्म की बात है यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और 28 जुलाई को ये फिल्म थिएटर में अलग-अलग लैंग्वेज में रिलीज होगी।