बिहार

यूट्यूबर मनीष कश्यप थामेंगे बीजेपी का हाथ, मनोज तिवारी के साथ पहुंचे दिल्ली

चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप (YouTuber Manish Kashyap) आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन बीजेपी नेता मनोज तिवारी से बातचीत के बाद यह सहमति बनी है।

नई दिल्ली: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप (YouTuber Manish Kashyap) आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन बीजेपी नेता मनोज तिवारी से बातचीत के बाद यह सहमति बनी है।

मनीष कश्यप कल ही मनोज तिवारी के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि मनीष कश्यप जल्द ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

उन्होंने कहा था कि किसी भी दल का टिकट मिले तो चुनाव लड़ेंगे। किसी पार्टी से ऑफर नहीं मिलने पर वह 2024 लोकसभा चुनाव में पश्चिमी चंपारण से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर यूट्यूबर मनीष कश्यप चुनावी प्रचार कर रहे थे।

कश्यप संजय जायसवाल को कड़ी टक्कर देने के लिए दिन रात चुनाव प्रचार में लगे थे। चर्चा है कि मनीष कश्यप को मनाने के लिए बीजेपी ने मनोज तिवारी को भेजा था। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि दिल्ली में मनीष कश्यप बीजेपी का दामन थामेंगे।