बिहार

RSS मतलब क्या है? SSP ढिल्लो के विवादित बयान पर बताया गिरिराज ने

पटना SSP द्वारा PFI से RSS की तुलना करने पर थम नहीं रहा बवंडर

पटना: पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) मानवजीत सिंह ढिल्लो (Manavjit Singh Dhillon) की PFI से RSS की तुलना करने पर सियासी बवंडर थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने SSP ढिल्लो पर ट्वीट करके निशाना साधा है।

गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीटर पर कहा है-RSS मतलब राष्ट्र प्रेम..RSS मतलब राष्ट्र कल्याण..RSS मतलब देश सेवा..RSS मतलब जनकल्याण ..RSS मतलब मानवता और सौहार्द्र..RSS मतलब संविधान के हिमायती। देश और दुनिया का हर समझदार व्यक्ति इस बात को जानता है, सिवाय कुछ “एजेंडावादियों और तुष्टिकरण” के पैरोकारों के।

बता दें कि फुलवारीशरीफ से तीन आतंकी के पकड़े गये थे, जिसके बाद पटना के SSP ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और इस दौरान SSP ने कहा कि RSS की शाखा की तर्ज पर देश विरोधी तत्व तैयार किये जाते हैं।

पटना SSP के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी। इसके बाद कई नेताओं ने इस बयान पर हमला बोला था। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने यहां तक कहा था कि SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

वहीं बचौल ने SSP ढिल्लो की बर्खास्तगी की मांग कर दी है। इस बीच पुलिस मुख्यालय ने भी इस मामले में SSP ढिल्लो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।