बिहार

बढ़ते कोरोना के बीच बिहार में वैक्सीन खत्म, सीएम ने कहा- जल्द दे केंद्र

राज्य सरकार अलर्ट, मेरे पास तो हर वक्त मास्क रहता है: नीतीश

पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना (Corona) पैर पसार रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को कहा कि अभी यहां कोरोना का वैक्सीन (Corona Vaccine) खत्म हो गया है। एक सप्ताह पहले तक टीकाकरण चल रहा था। इसके लिए केंद्र सरकार से टीका की मांग की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह वैक्सीन को जल्दी से उपलब्ध कराए, जिससे टीकाकरण चलता रहे। जितनी जल्दी वैक्सीन मिलेगी, उतना अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पटना समेत चार-पांच जिले में कोरोना के कुछ मामले सामने आए हैं। इसे लेकर शुरू से ही सरकार अलर्ट है। लोगों को यह सलाह दी गई है कि अस्पताल वगैरह जाने पर मास्क लगाकर ही जाएं। अपनी जेब से मास्क निकालकर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पास तो हमेशा मास्क रहता है।

स्वास्थ्य विभाग के भवन के उद्घाटन और मेट्रो के सुरंग की खोदाई के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2020 में कोरोना के शुरू होने से लेकर आज तक के प्रतिदिन की रिपोर्ट मेरे पास है। पूरे तीन साल की रिपोर्ट है।

नीतीश कुमार ने आगे बताया कि हर रोज मेरे पास इस संबंध में रिपोर्ट आती है। अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है, उसमें एक तिहाई जांच अकेले बिहार में हो रही। देश में दस लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच छह लाख के करीब है, जबकि बिहार में यह 8 लाख से अधिक है।