कटिहार: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के सीमांचल के दौरे पर कटाक्ष करते हुए पूर्व सांसद सह जाप के संरक्षक पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि देश के सबसे पिछड़े इलाके कोसी, सीमांचल के विकास को लेकर केंद्र सरकार को पहले चिंता करनी चाहिए। रोजगार के साथ पलायन रोकने को लेकर केंद्र को ठोस पहल करनी चाहिए। उन्होंने नीतीश कुमार के दिल्ली की राजनीति में सक्रिय होने के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी ऐसा करने का अधिकार है और इसमें कोई बुराई नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा में 90 प्रतिशत से अधिक नेता किसी न किसी मामले में आरोपित हैं।
पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और राहुल गांधी की इस मुलाकात को लेकर ट्वीट कर लिखा-देश पर ग्रहण भाजपा से मुक्ति की युक्ति बन रही है! राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नीतीश कुमार और प्रमुख विपक्षी दलों के सहयोग से 2024 में देश को कुशासन से अवश्य मुक्ति दिलाएगी।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत दिल्ली में हैं। यहां पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। बिहार में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी। कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो बिहार सरकार को कांग्रेस के समर्थन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया।