बिहार

बिहार के उद्योग मंत्री से मिले तारापुर के युवा व्यवसायी प्रितेश कुमार

पटना: बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से आज मुंगेर जिले के तारापुर निवासी युवा व्यवसायी व समाजसेवी प्रितेश कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की तथा उन्हें अपने हर्बल प्रोडक्ट्स प्रदान किए इस अवसर पर उन्होंने उद्योग मंत्री से मुंगेर और तारापुर इलाके में कृषि जनित उद्योग स्थापित करने की मांग की उन्होंने बताया कि […]

पटना: बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से आज मुंगेर जिले के तारापुर निवासी युवा व्यवसायी व समाजसेवी प्रितेश कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की तथा उन्हें अपने हर्बल प्रोडक्ट्स प्रदान किए इस अवसर पर उन्होंने उद्योग मंत्री से मुंगेर और तारापुर इलाके में कृषि जनित उद्योग स्थापित करने की मांग की उन्होंने बताया कि इस इलाके में बहुत सारे ऐसे कृषि आधारित लघु और कुटीर उद्योग शुरू किए जा सकते हैं जिससे स्थानीय स्तर पर किसानों को लाभ तो होगा ही साथ ही साथ हजारों युवाओं को रोजगार भी मिल पाएगा।

इस अवसर पर प्रितेश कुमार ने अपनी कंपनी के हर्बल प्रोडक्ट्स उपहार स्वरूप उद्योग मंत्री को दिए उद्योग मंत्री ने प्रितेश कुमार के द्वारा रखी गई मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि राज्य सरकार की यह मंशा है कि राज्य के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित करके दिया जाए जो लोग व्यवसाय के क्षेत्र में आना चाहते हैं उन्हें उद्यमी योजना के तहत ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है सरकार कई क्षेत्रों में संभावनाएं तलाश रही है मुंगेर और तारापुर इलाके पर उनका विशेष ध्यान है।

Comment here