बिहार

बिहार में शराब से मौतों के मामले में सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इनकार

जनहित याचिका में SIT से जांच व पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग

नई दिल्ली: बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें SIT से जांच कराने और पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये केस मेंशनिंग लिस्ट में नहीं है, इसलिए इस पर तुरंत सुनवाई नहीं की जा सकती है। ये जनहित याचिका प्रॉपर तरीके से दायर करनी होगी। बता दें कि बिहार के छपरा और सीवान जिले में जहरीली शराब पीने से 57 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक ओर बिहार में इसको लेकर भाजपा नीतीश सरकार पर हमलावर है तो दूसरी ओर सर्वोच्च न्यायालय में एक PIL दायर कर इस मामले की SIT जांच कराने की अपील की गई थी।