बिहार

नोट की गड्डी पर सोता था सब रजिस्टार, आर्थिक अपराध पुलिस की छापामारी में हुआ खुलासा

पटना: बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने समस्तीपुर के सब रजिस्टार के 3 आवासों पर छापा मारकर करोड़ों की जायदाद, होटल ,लक्जरी गाड़ी, निवेश के कागजात और नगदी बरामद किए हैं। आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि समस्तीपुर के सब रजिस्टार मनिरंजन के खिलाफ आर्थिक अपराध थाने में कांड […]


पटना: बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने समस्तीपुर के सब रजिस्टार के 3 आवासों पर छापा मारकर करोड़ों की जायदाद, होटल ,लक्जरी गाड़ी, निवेश के कागजात और नगदी बरामद किए हैं।
आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि समस्तीपुर के सब रजिस्टार मनिरंजन के खिलाफ आर्थिक अपराध थाने में कांड संख्या 6 / 2021 दिनांक 16 दिसंबर के तहत सरकारी सेवा में रहते हुए नाजायज ढंग से अकूत संपत्ति  एक करोड़ 62 लाख 36000 रुपए अर्जित किए जाने का मामला दर्ज किया था। न्यायालय से आदेश प्राप्त कर आज आर्थिक अपराध पुलिस ने मनिरंजन के समस्तीपुर मुजफ्फरपुर और पटना के आवासों पर एक साथ छापामारी किया। 

पटना के आवास से 60 लाख नगद ,32 लाख का एक प्लेट का दस्तावेज और पत्नी सुनीता के नाम पर 5500000 के प्लाट का कागजात बरामद किया गया। जबकि समस्तीपुर के आवाज से 1500000 रुपए नगद ,₹15 करोड़ का 25 कट्ठा जमीन का कागजात ,चार लग्जरी गाड़ी बरामद हुआ  है।मुजफ्फरपुर के आवास से 1200000 रुपए नगद के अलावा मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में करोड़ों रुपए की लागत से 21 कमरे का विनायक होटल मिला है।
इसके साथ ही मॉल में 22 लाख का दो दुकान मिला है जिसमें सैलून चलाया जा रहा था ।ए  डी जी ने बताया कि मनिरंजन के तीनों आवासों से अलग-अलग करोड़ो रुपए का निवेश किए जाने के कागजात भी मिले हैं ।समस्तीपुर में अपनी पोस्टिंग के दरमियान सबसे ज्यादा निवेश किए हैं।
छापामार दल के सदस्यों ने बताया कि मनिरंजन लग्जरी गाड़ियों का शौकीन था और उसने अपने बेड के नीचे बिछावन की जगह नोटों की गड्डियां जो पांच पांच सौ और दो दो हजार की थी बिछा रखा था और उसी पर सोता था।

Comment here