पटना: कल शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर रहेंगे। सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर पहले उनकी यात्रा को लेकर पटना से पश्चिम चंपारण तक हाई अलर्ट जारी किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक ने पटना और पश्चिम चंपारण के डीएम, एसएसपी और एसपी को इस संबंध में चिट्ठी भेजी है। इसमें बताया गया है कि बिहार में आतंकियों के पास रॉकेट स्टिंगर मिसाइल है, इससे खास लोगों की जान को खतरा है।
सूबे के अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) ने पटना और पश्चिम चंपारण दोनों जिले के डीएम, एसएसपी और एसपी को खत भी भेजा है। जिसमें महाबोधि मंदिर में विस्फोटक बरामदगी के केस में फरार आतंकियों के मामले में जरूरी कार्रवाई करने की कहा गया है। ऐसे में सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा में बदलाव भी हो सकता है।
भेजी चिट्ठी में छपरा के मढ़ौरा में लश्कर ए मस्तफा के कमांडर को हथियार भिजवाने के आरोपी जावेद आलम के अलावा कई और वारदातों का जिक्र किया गया है। इसी में बताया गया है कि आतंकियों को रॉकेट स्टिंगर मिसाइल मिल जाने से खतरा काफी बढ़ गया है। इस अलर्ट में यह भी कहा गया कि हेलीपैड को भी मानकों के हिसाब से ही बना हुआ होना चाहिए।
पुलिस के अलर्ट में ताकीद की गई है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में पूरे फोर्स की तैनाती रहे। आतंकियों के पास रॉकेट स्टिंगर मिसाइल होने की खबर के बाद खतरा बढ़ने की बात भी कही गई है। दरअसल, ये बेहद खतरनाक मिसाइल मानी जाती है। रूस से युद्ध में अमेरिका ने यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइल दी थी। जिसके दम पर उन्होंने रूसी फौज को कड़ी टक्कर दी है। इसी को लेकर पुलिस हेलीपैड वाले क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करेगी।