पटना: लगभग 25 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधकर्मी बंटी खान उर्फ दानिश उर्फ सरवर हसनैन को बिहार एस टी एफ ने दबोच लिया है। गिरफ्तारी के वक्त बंटी खान कंकड़बाग के एक रेस्टोरेंट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौज मस्ती बना रहा था।
पुलिस के अनुसार पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र का रहने वाला का रहने वाला बंटी बहुत छोटी उम्र में है अपराध की दुनिया में आया था ।उसने अपने इलाके में एक व्यक्ति की हत्या कर फरार हो गया था। इसके बाद बंटी ने राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में हत्या लूट डकैती के वारदात को अंजाम दिया ।
वर्ष 1999 से वो फरार था। कहते हैं कि पटना पुलिस ने बंटी को टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल कर रखा था और एस टी एफ की टीम काफी दिनों से उसके पीछे लगी थी। बताया जाता है कि बंटी पटना से भाग कर दिल्ली चला गया और वही वह पुलिस से नजर बचाकर छिप कर रहता था ।लेकिन एस टी एफ की टीम पिछले 25 वर्षों से लगातार उसे पर नजर गड़ाए हुए थी।
पटना की सेंट्रल एस पी वैभव शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंटी इन दिनों पटना में है और आज वह कंकड़बाग की एक रेस्टोरेंट में अपनी प्रेमिका के साथ मौज मस्ती मना रहा है ।खबर की पुख्ता जांच पड़ताल के बाद कंकड़बाग पुलिस और बिहार एसटीएफ ने रेस्टोरेंट को चारों तरफ से घेर लिया ।इसके पहले की बंटी भाग पता पुलिस ने बड़े ही नाटककीय अंदाज में उसे दबोच लिया ।
जानकारों का कहना है कि पुलिस ने उसकी प्रेमिका को भी हिरासत में लिया है लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है ।बंटी पर सिर्फ खाजेक्ला और पटना के अन्य थानों में दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की स्पेशल टीम बंटी से लगातार पूछताछ कर रही है। इससे कई आपराधिक मामलों की खुलासा होने की संभावना है।