बिहार

SSB हवलदार ने अपने ही राइफल से गोली मार की आत्महत्या

प्रखंड स्थित एसएसबी 20 वी वाहिनी में तैनात एक हवलदार ने रविवार की सुबह इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। शव को मृतक जवान के घर भेजने की प्रक्रिया की कार्रवाई की जा रही है।

बैरगनिया: प्रखंड स्थित एसएसबी 20 वी वाहिनी में तैनात एक हवलदार ने रविवार की सुबह इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। शव को मृतक जवान के घर भेजने की प्रक्रिया की कार्रवाई की जा रही है।

डीएसपी सदर रामकृष्ण ने स्थानीय हजारीमल के समीप स्थित एसएसबी कैम्प पहुँचकर घटना के बारे में विस्तार से छानबीन की, जिसमें थानाध्यक्ष कुंदन कुमार,अपर थानेदार राहुल कुमार भी थे।

डीएसपी ने बताया की एसएसबी हवलदार जगमोहन सिंह (45 वर्ष) इंडो-नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या-343/2 से रात्रि डियूटी करके रविवार की सुबह कैम्प पहुँचा जहां लाइन में लगकर सभी जवान हथियार जमा कर रहे थे, इसी बीच लाइन से अलग हटकर जगमोहन अपने इंसास राइफल से गला में दो गोली मार ली। इसमें से एक मिस फायर हो गया।

गोली लगते ही मौके पर ही हवलदार की मौत हो गयी। शव को पुलिस ने सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद एसएसबी 20वी वाहिनी सीतामढ़ी के कार्यालय में शव को रखा गया है, जहाँ से शव को उसके घर भेजने की तैयारी की जा रही है।

डीएसपी ने बताया कि मृतक पंजाब के होशियारपुर जिला अंतर्गत मुकेरिया थाना क्षेत्र के ढाल गाँव का रहने वाला था। उसके मात्र 9 बर्षीय एक पुत्र,पत्नी है, पिता प्यारेलाल का निधन पूर्व में हो चुका है।

2005 में एसएसबी में जगमोहन बहाल हुआ था तथा 18 अक्टूबर 2023 से बैरगनिया कैम्प में पदस्थापित था,उसका तबादला भी बंगाल में हो गया था। फलस्वरूप 26 जून को उसकी बिदाई समारोह का भी आयोजन कैम्प में किया गया था। 2 जुलाई को यहाँ से विरमित होकर बंगाल उसे जाना था।