पटना: राजधानी पटना (Patna) के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी में रिटायर्ड आईजी नसीम अहमद के घर में रहने वाले एक किराएदार ने अपनी पत्नी और बच्ची को बीच सड़क पर गोली मारकर मौत के घाट उतारने के बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस में खलबली मच गई। पटना के एस एस पी मानव जीत सिंह ढिल्लों और अन्य कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल मौके-ए-वारदात पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय का रहने वाला राजीव पूर्व आई पी एस नसीम अहमद के मकान में किराएदार था। अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद उसने अपनी ही साली शशि प्रभा से शादी कर ली। जिससे उसे एक संस्कृति नाम की बेटी भी थी। पारिवारिक विवाद के कारण शशिप्रभा और राजीव में तलाक हो गया था।शशि ने दूसरी शादी कर ली थी। राजीव अपनी पुत्री संस्कृति को अपने साथ रखना चाहता था।
इसी बात को लेकर राजीव और शशि प्रभा के बीच। तनाव चल रहा था । आज राजीव पुलिस कॉलोनी में शशि प्रभा को सामने पाकर पहले उसे गोली मारी फिर अपनी पुत्री संस्कृति को गोली मारी और बाद में खुद पिस्टल कनपटी में सटाकर खुद को गोली मार लिया।तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई शशि प्रभा सचिवालय में काम करती थी।