पटनाः काशी हिंदू विश्वविद्यालय ओल्ड बॉयज एसोसिएशन बिहार चैप्टर के द्वारा पटना के होटल मौर्या में शनिवार की संध्या पूर्ववर्ती छात्रों के मिलन कार्यक्रम के अवसर पर बिहार चैप्टर के द्वारा वरिष्ठ फिल्म पत्रकार तथा फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता के सदस्य अनूप नारायण सिंह को पत्रकारिता क्षेत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बिहार चैप्टर के अग्रणी सदस्य बिहारी खबर के संपादक अश्विनी कुमार सिंह, हेलो बिहार के संपादक विपिन कुमार सिंह, समाजसेवी व हरी नगर के प्रमुख सुमन कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। सर्वविदित चौकी वरिष्ठ फिल्म पत्रकार अनूप नारायण सिंह को इसी वर्ष फिल्म सेंसर बोर्ड का सदस्य भी बनाया गया है जो पिछले डेढ़ दशक से बिहार के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सक्रिय है। अनूप मूल रूप से छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना गांव के निवासी है। डिजिटल क्रांति के बाद वे सोशल मीडिया पर भी वे काफी सक्रिय है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.