पटना: सरदार वल्लभभाई पटेल का जयंती समारोह राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में वीमेंस कॉलेज पटना के प्रांगण में आयोजित किया गया l नेहरू युवा केंद्र संगठन पटना के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त पटना के रिची पांडे ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जैसा विभूति मानव कल्याण के लिए अपना जीवन लगा दिया उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1 से 31 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में युवाओं द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान एवं अपबिष्ट और कचरा प्रबंधन में भूमिका सराहनीय रही है इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज निदेशक डॉक्टर हनी सिन्हा द्वारा सरदार पटेल के तस्वीर पर माल्यार्पण की गई और सक्रिय युवाओं को सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर भारतीय पा़णी संरक्षण के गोपाल शर्मा बिहार एप्स कंट्रोल सोसाइटी के अंजनी कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना के कुमार विजेंद्र सिंह नेहरू युवा केंद्र संगठन के अशोक कुमार सिंह जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह नमामि गंगे जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि एवं पवन कुमार सहित स्काउट गाइड और कई संगठनों के लोगों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर विस्तार से चर्चा एवं स्वच्छता की आवश्यकता पर बल दिया l
Comment here
You must be logged in to post a comment.