पटनाः नालन्दा मेडिकल कॉलेज पटना मे वर्षाे से कार्य कर रहें सफाईकर्मियों को अचानक हटाए जाने को लेकर लगातार चार दिनों से धरना पर बैठें हैं। धरने की अध्यक्षता मुन्ना कुमार राउत एवं शंकर साह कर रहें हैं। हटाज गए कर्मी कि संख्या 70 हैं जिसमे से महिलाएं कि संख्या ज्यादा है। अध्यक्षता कर रहें शंकर साह का कहना है कि कर्मी वर्षाे से कान्ट्रेक्ट के बेसिक पर लगातार नालन्दा मेडिकल कॉलेज पटना मे सफाई कर्मी के पद पर कार्य करतें चले आ रहें हैं। लेकिन कॉलेज के प्रिंसिपल और पूर्व कान्ट्रेक्टर के मिलीभगत से पुनः पूर्व कान्ट्रेक्टर को बहाल किया जाते ही वर्षाे से कर रहें सफाईकर्मी को टारगेट कर साजिश के तहत हटाया गया। जिसे लेकर सफाईकर्मी नालन्दा मेडिकल कॉलेज पटना के गेट पर ही धरना देने पर मजबूर है। धरने को देखकर स्थानीय कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा उपस्थित हुए और उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल से वार्तालाप किया। प्रिंसिपल ने 40 कर्मियों को काम पर रखने का आश्वासन दिया है। रघुनाथ कर्मी का कहना है कि हटाए गए सभी कर्मी को फिर से काम पर रखा जाए। साथ ही कर्मियों के साथ हुए अभद्र व्यवहार को देखते हुए प्रिंसिपल और ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.