बिहार

समस्तीपुर में आज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य

समस्तीपुरः आज वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा प्रवासी मजदूर धर्मपुर बांध साइड निवासी रीना देवी और बसंती कुमारी बूढ़ी गंडक का पानी बढ़ जाने के कारण परिवार समेत बांध पर बसेरा कर रहे हैं। पिछले 1 सप्ताह से यह लोग भूखे प्यासे अपने परिवार के लिए इधर-उधर भटक के एक समय खाने के लिए तरस रही […]

समस्तीपुरः आज वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा प्रवासी मजदूर धर्मपुर बांध साइड निवासी रीना देवी और बसंती कुमारी बूढ़ी गंडक का पानी बढ़ जाने के कारण परिवार समेत बांध पर बसेरा कर रहे हैं। पिछले 1 सप्ताह से यह लोग भूखे प्यासे अपने परिवार के लिए इधर-उधर भटक के एक समय खाने के लिए तरस रही थी जैसे ही पता चला बिहार एनजीओ संघ सचिव। ह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र सचिव संजय कुमार ने तुरंत दोनों महिला को आस वेलफेयर सोसाइटी के ऑफिस पर भेजा। दोनों महिला को एक सप्ताह का राशन सामग्री बच्चों को पढ़ने के लिए कॉपी, किताब साड़ी इत्यादि संस्था के सचिव मनीष कुमार द्वारा प्रदान किया गया। संगठन के सचिव मनीष कुमार ने बताया हमारी संस्था को कहीं से कोई सरकारी राशि प्राप्त नहीं है फिर भी हमारा प्रयास रहता है जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके गरीबों की मदद की जा सके इस क्रम में कई बार बीमार लोगों को रक्त भी उपलब्ध कराया गया है। गरीब लोगों के लिए ₹5 में भरपेट रसोई की भी व्यवस्था संस्था के द्वारा की गई है।

Comment here