मशरक (सारण) : मशरक नगर पंचायत के वार्ड नं- 6 के निवासी डॉ राकेश कुमार सिंह की पुत्री रित मयूर सिंह (Reet Mayur Singh) ने राजस्थान के जयपुर के आमेर में आयोजित मिस इको टीन प्रतियोगिता 2023 (Miss Eco Teen India 2023) में विजेता घोषित हुई। इसमें अलग-अलग राज्यों से 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनकी उम्र 14 से 19 साल के बीच थी।
इस कॉम्पिटिशन का आयोजन स्टार प्रोडक्सन की तरफ से आयोजित किया गया था जिसमें कई राउंड की प्रतियोगिता में पटना की जीडी गोयनका की वर्ग 12 की छात्रा रित मयूर सिंह को मिस इको टीन प्रतियोगिता 2023 का ताज पहनाया गया।
रित मयूर सिंह मशरक नगर पंचायत के वार्ड नंबर- 6 के निवासी हार्डवेयर व्यवसायी बैधनाथ सिंह की पोती और डॉ राकेश कुमार सिंह व मां उषा सिंह की बेटी हैं। डॉ राकेश कुमार सिंह सिवान जिले के बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। वही मां गृहनी हैं।
रित मयूर सिंह अब 2024 में मिश्र में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। वही उसके विजेता घोषित होने पर मशरक में विधायक केदारनाथ सिंह, वाइपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह, डाॅ चन्द्रशेखर सिंह, डाॅ पीके परमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, हार्डवेयर व्यवसायी मुकेश सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।