पटना: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव घर में बड़ी कलह मची हुई है। पहले भी बार बार संकट पैदा करते रहने वाले उनके बड़े लाल तेज प्रताप इस्तीफा देने की घोषणा कर चुके हैं। इस बीच मंगलवार की रात वह अचानक बोरिया बिस्तर लेकर मां राबड़ी देवी के आंचल तले पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि लालू यादव के पटना आने तक वह यहीं रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, राबड़ी देवी ने रात को तेज प्रताप को अपने हाथों से खाना खिलाया और मनाने की कोशिश की। पता चला है कि तेजस्वी यादव ने भी बड़े भाई से बात की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राबड़ी देवी के कहने पर कल देर शाम तेज प्रताप यादव मां के आवास पर पहुंचे और मां का पैर छुआ। फिर मां राबड़ी देवी ने रात का खाना अपने हाथ से बनाकर तेज प्रताप को खिलाया। इसके बाद काफी तक देर तक दोनों के बीच बातचीत हुई। इसके बाद तेज प्रताप अपने सरकारी आवास आए और कुछ जरूरी सामान लेकर फिर मां के पास पहुंचे। बताया जा रहा है कि यहां मौजूद तेजस्वी यादव से भी उनकी बातचीत हुई है। जल्द ही लालू प्रसाद यादव यहां पहुंचने वाले हैं। पहले पता चला था की लालू प्रसाद तेज प्रताप से काफी खफा है और इस बार मनाने के मूड में नहीं है। इसी को देखते हुए तेज मां की शरण में पहुंचे हैं।
बता दें कि युवा राजद के नेता रामराज यादव की ओर से मारपीट और तेजस्वी-लालू यादव को गालियां देने का सनसनीखेज आरोप लगाने के बाद तेज प्रताप ने सोमवार को पार्टी से नाता तोड़ते की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जल्द पिता से मिलकर इस्तीफा सौंप देंगे।
पूरे प्रकरण को लेकर राजद की अंदरूनी सियासत काफी गरमाई हुई है। बार-बार पार्टी के अंदर अपने रवैए से संकट पैदा करने वाले तेज प्रताप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई बड़े नेता नाराज चल रहे हैं। अब लालू प्रसाद के आने के बाद तेज प्रताप के भाग्य का फैसला होगा।