पटना: बिहार मे इन दिनों शादी विवाह का सीजन पूरे जोर शोर से चल रहा है। इसी बीच एक रोचक जानकारी सामने आई है। मामला है नवादा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और नाबालिक लड़की के बलात्कार में सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव से संबंधित।
सूत्रों के मुताबिक बलात्कारी राजबल्लभ ने अपनी छोटी भतीजी तियाशा की शादी बिहार सरकार में सब-रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत अधिकारी से तय किया है। राजबल्लभ के होने वाले दामाद का नाम रवि शंकर कुमार है और जो फिलहाल समस्तीपुर जिले के किशनपुर में पदस्थापित है।
सूत्रों के मुताबिक बलात्कारी राजबल्लभ ने लड़के वालों को एक मोटी रकम दहेज के रूप में देकर शादी तय किया है। बताया जाता है कि लड़का पक्ष करीब एक करोड़ नकद व फार्च्यूनर गाड़ी लेने की शर्त पर शादी के लिए तैयार हुआ।
गौरतलब है कि लड़की राजबल्लभ के बड़े भाई कृष्णा प्रसाद की सबसे छोटी बेटी है। कृष्णा प्रसाद की 1994 में मौत हो गयी थी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.