पटना: फुलवारी शरीफ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के टेरर कैंप का खुलासा होने के बाद 23 संदिग्ध आतंकी फरार हैं। बिहार पुलिस की SIT और ATS इनकी तलाश के लिए बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, छपरा समेत अन्य जिलों में PFI और SDPI के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। SIT अब गली-गली इनके पोस्ट चस्पा करने की तैयारी में हैं।
जानकारी के मुताबिक, फुलवारी शरीफ में PFI दफ्तर से आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ के बाद दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से 23 संदिग्ध आतंकी अभी तक फरार हैं। ये सभी बिहार के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं। ये सभी PFI और उससे जुड़े संगठन SDPI से जुड़े हुए हैं।
बता दें कि SIT ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान स्थित एग्जीबिशन रोड में PFI और SDPI के ठिकानों पर इनकी तलाश की थी। इसके अलावा नालंदा, सारण, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर समेत अन्य 10 जिलों में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई। एटीएस भी इस मामले में तफ्तीश कर रही है। एटीएस की टीम फुलवारीशरीफ में देर रात तक डटी रही।
…तो गली-गली पोस्टर चस्पा व संपत्ति जब्ती होगी : SSP
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि फरार संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए SIT हर संभव प्रयास कर रही है। अगर ये संदिग्ध आतंकी जल्द नहीं पकड़े गए तो पुलिस गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन देगी। इसके बाद संदिग्धों के ठिकानों पर गली-गली पोस्टर चस्पा किए जाएंगे और उनकी संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।