बिहार

PFI के खिलाफ पटना और दरभंगा में छापेमारी, बहेड़ा में संदिग्ध से पूछताछ

दरभंगा के बहेड़ा में 4 थानों की पुलिस ने दी दबिश

पटना: बिहार में प्रतिबंधित PFI के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई जारी है। NIA ने रविवार को पटना और दरभंगा में छापामारी की। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने दरभंगा के बहेड़ा से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर दो घंटे तक पूछताछ की।

मिली जानकारी के मुताबिक, पटना जिले के फुलवारीशरीफ में इमारत-ए-शरिया के सामने मोहम्मद रियाजुद्दीन कासमी के बुक स्टाल पर छापेमारी की। दुकान से एक संदिग्ध कंटेंट वाली धार्मिक पुस्तक मिली थी। इस आधार पर छापेमारी की गई।

दरभंगा के बहेड़ा थाना के छोटी बाजार में PFI से जुड़े संदिग्ध युवक के घर पर रविवार की सुबह करीब छह बजे छापेमारी की। बारिश के बीच चार थानों की पुलिस के साथ पहुंची एनआइए की टीम ने छोटी बाजार में मो. हब्बीबुल्लाह के घर की घेराबंदी की। इसके बाद हबीबुल्लाह के पुत्र मो. समीउल्लाह को अपने कब्जे में ले लिया। बहेड़ा थाने पर करीब दो घंटे उससे पूछताछ की गई। उसके मोबाइल को जब्त कर एनआइए ने युवक को मुक्त कर दिया। छापेमारी का नेतृत्व एनआइए के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्र कर रहे थे।

इस मामले में इंस्पेक्टर मिश्र ने बताया कि जरूरी होने पर समीउल्लाह को फिर से बुलाया जाएगा। इसके लिए उसे नोटिस दिया गया है। हालांकि, उन्होंने पूछताछ में मिली जानकारी को साझा करने से इनकार कर दिया। दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने छापेमारी के दौरान एक युवक को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की।

अरबी भाषा के दस्तावेजों का करता था अनुवाद
जानकारी के अनुसार, मो. समीउल्लाह के PFI से संपर्क होने के कई सबूत मिले हैं। वह अरबी के पत्र व अन्य दस्तावेजों को उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी में अनुवाद कर PFI से जुड़े सदस्यों को उपलब्ध कराता था। उसके पास से बरामद मोबाइल में इसके साक्ष्य मिले हैं। उसके पिता मो. हबीबुल्लाह ने बताया कि समीउल्लाह फुलवारीशरीफ में रहकर मौलवी की पढ़ाई करता है।

25 अप्रैल को डेन्टिस्ट के घर हुई थी छापेमारी
बता दें कि इससे पहले 25 अप्रैल को एनआइए की टीम ने सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के शंकरपुर में महबूब आलम और लहेरियासराय थानाक्षेत्र के नीम चौक स्थित उर्दू बाजार निवासी दंत चिकित्सक डा. तारिक रजा के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान महबूब आलम के घर से एक मोबाइल बरामद हुआ था। हालांकि छापेमारी से पहले महबूब आलम अपने घर से निकल गया था।

फुलवारी शरीफ मामले में दरभंगा के तीन आरोपितों में अब भी दो फरार चल रहे हैं। इसमें सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी PFI के प्रदेश महासचिव सनाउल्लाह उर्फ आकीब और मुस्तकीम अब भी फरार है।