पटना: भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद के आज पटना स्थित जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा पर उतरते ही बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके अगुवाई के लिए हवाई अड्डा पर उपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति का मुख्य रूप से आगमन हुआ है परंतु इसके अलावा पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा महावीर मंदिर बुद्धा पार्क और गांधी मैदान स्थित खाली मॉल का भी कार्यक्रम तय है। हवाई अड्डा से सीन है उन्हें राजभवन के लिए ले जाया गया है।
राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए जगह-जगह 244 मजिस्ट्रेट बहाल किए गए हैं। पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर और एसएसपी उपेंद्र शर्मा पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना में लगे हुए हैं। गुरुद्वारा के आसपास 58 मजिस्ट्रेट महावीर मंदिर के पास 25 मजिस्ट्रेट बुद्धा पार्क के समीप 22 मजिस्ट्रेट खाली मॉल के पास 22 मजिस्ट्रेट गांधी मैदान के पास 15 मजिस्ट्रेट और इसके विभिन्न चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की सुरक्षा बलों के साथ की गई है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.