पटना: बिहार अपने गौरवशाली अतीत और महान संस्कृति के लिए न केवल देशभर में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी अलग पहचान रखता है. बिहार राज्य 22 मार्च 1912 को बंगाल विभाजन के फलस्वरूप अस्तित्व में आया. मंगलवार को बिहार की स्थापना के 110 साल पूरे हो गए. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने राज्यवासियों को ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी.
देश के पहले व्यक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की बधाई संदेश देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘बिहार दिवस पर प्रदेश के लोगों को बधाई! बिहार का एक गौरवशाली अतीत और समृद्व सांस्कृतिक विरासत है। यहां के कर्मठ व प्रतिभाशाली लोगों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बिहार के राज्यपाल के रूप में यहां के लोगों का मुझे अत्यंत स्नेह मिला।इस विशेष अवसर पर मेरी शुभकामनाएं.’
पटना—-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि, ‘बिहार के सभी भाइयों और बहनों को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई. मेरी कामना है कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे.’राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में आशा व्यक्त की है कि बिहार निरंतर प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. बिहार वासी आपसी एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता और सद्भाव बनाए रखेंगे. हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे एवं बिहार के गौरव को और आगे बढ़ाएंगे.।।राज्यपाल का शुभकामना संदेश: राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बिहार शांति, सद्भावना, साधना, अहिंसा, ज्ञान, कर्म, बंधुता और प्रेम की पावन भूमि है. बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासतों से समृद्ध और भारत के विकास एवं निर्माण में इस राज्य का अद्वितीय योगदान रहा है. बिहार निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने में भी गौरवशाली बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका है. राज्यपाल ने समस्त राज्य वासियों से बिहार की समग्र प्रगति के साथ-साथ दृढ़ संकल्पित होकर राष्ट्रीय नवनिर्माण में भी अपनी महत्ती भूमिका निभाने का अनुरोध किया…सीएम नीतीश का ट्वीट….. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘बिहार दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे। एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के साथ हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंचाने और बिहार का गौरव बढ़ाने का संकल्प लें.’