पटना: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू परिवार और रिश्तेदारों पर सीबीआई छापेमारी के बाद राजद कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। छापेमारी के दिन राबड़ी आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं ने सीबीआई का पुतला भी फूंका और लालू झुकेगा नहीं का पोस्टर भी लगाया था। अब पार्टी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें CBI को एक बार फिर से तोता बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का पालतू बताया है। पोस्टर में 10 सर्कुलर आवास की फोटो लगी हुई है।
इसके अलावा पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर भी है, जिसमें दोनों आपस में गुफ्तगू करते दिख रहे हैं। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) का पोस्टर लगा हुआ है, जिसके हाथ में पिंजरे में बंद तोते यानी सीबीआई और ईडी है।
छापे मारकर सीबीआई की टीम जब वापस जा रही थी तब राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया था। सीबीआई अधिकारी पर हमला करने की भी कोशिश की गई थी। लेकिन पुलिस ने सीबीआई की टीम को बमुश्किल राबड़ी आवास से बाहर निकाला था। इसके बाद अब पोस्टर लगाकर सीबीआई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंधों पर भी सवाल खड़े किए जा रहे है।