बिहार

लूटे गये लैपटॉप, मोबाइल के साथ दो लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादाः जिले के नरहट थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने हिसुआ नगर परिषद के पांचू गढ मुहल्ले में छापामारी कर लूट के लैपटॉप व मोबाइल के साथ दो लूटेरों को किया गिरफ्तार किया है। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रजौली एसडीओपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि 8 अक्तूबर को कादिरगंज […]

नवादाः जिले के नरहट थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने हिसुआ नगर परिषद के पांचू गढ मुहल्ले में छापामारी कर लूट के लैपटॉप व मोबाइल के साथ दो लूटेरों को किया गिरफ्तार किया है। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रजौली एसडीओपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि 8 अक्तूबर को कादिरगंज ओपी क्षेत्र के मरूई निवासी राजेश कुमार पिता परमेश्वर प्रसाद अपनी अपाची मोटरसाइकिल से सीतामढी थाना क्षेत्र के पंडुई बेलदरिया जा रहे थे। हिसुआ-गया पथ पर तिलैया पुल के पास ओवरटेक कर दो लूटेरों ने उनके पास रहे लैपटॉप, मोबाइल समेत 600 रूपये नकदी लूट फरार हो गये थे। इस बावत नरहट थाना कांड संख्या 330/21 दर्ज किया गया था।

घटना की अनुसंधान के लिए टीम का गठन किया गया था। वैज्ञानिक पद्धति से की गयी जांच में सारा तथ्य सामने आते ही हिसुआ नगर परिषद के पांचू गढ मुहल्ले के दो अलग-अलग घरों में  छापामारी कर मो मासूम पिता मो. सुल्तान व विक्की कुमार पिता अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों के पास से लूटे गए डेल कंपनी के लैपटॉप, दो एंड्रायड मोबाइल, पी डाट कंपनी का माउस व की बोर्ड बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Comment here