पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा-वे हमारे सीएम नीतीश कुमार के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र बांटना शुरू किया तो पीएम मोदी भी वही काम करने में लग गए।
डिप्टी सीएम ने कहा कि एक तरफ जहां 13 करोड़ की आबादी में हम इतने बड़े पैमाने पर नौकरी दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जहां 100 करोड़ से ज्यादा की आबादी है, वहां पीएम मोदी सिर्फ 75 हज़ार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं। हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा कर उन्होंने युवाओं को ठगने का काम किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि बिहार मॉडल पूरा देश अपनाएगा। आज देखिये, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नकल करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम काम करते हैं और हमारा काम करने में ही विश्वास है।