पटनाः आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दौरान नेहरू युवा केंद्र पटना द्वारा जिले के 23 प्रखंड अंतर्गत 75 गांव में ‘फिट फॉर रन’ के तहत युवा और विद्यार्थियों की दौड़ करवाई गई। जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने कहा कि 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक इस कार्यक्रम का 75 गांव में आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 7000 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पटना के राजधानी में ‘फिट फॉर रन’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य के मंत्री एवं गणमान्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य युवा से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव है।
नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है और स्वस्थ युवा के मस्तिष्क में स्वस्थ बुद्धि जागृत होती है जो राष्ट्र के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम में स्वाबलंबन के सचिव अनमोल कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार विराट नेहरू युवा क्लब के सचिव पवन कुमार विवेकानंद युवा मंडल के सचिव अमन कुमार मोकामा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनु कुमारी समेत कई युवा मंडल और गंगा दूत भी शामिल हुए।
Comment here
You must be logged in to post a comment.