बिहार

आजादी के अमृत महोत्सव पर साइकिल जागरूकता अभियान का आयोजन

पटना: आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं गांधी जयंती के मौके पर एन. वाई. के.एन०सी०सी, उड़ान तथा एन०सी०सी निदेशालय बिहार एवं झारखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में एक साईकल जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा । यह साईकल दल 22 सिंतबर को पटना से प्रस्थान करेगी, छपरा, सिवान होते हुए भितिहरवा तक जाएगी एवं पुनः मुज़फ़्फ़रपुर होते […]

पटना: आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं गांधी जयंती के मौके पर एन. वाई. के.एन०सी०सी, उड़ान तथा एन०सी०सी निदेशालय बिहार एवं झारखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में एक साईकल जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा । यह साईकल दल 22 सिंतबर को पटना से प्रस्थान करेगी, छपरा, सिवान होते हुए भितिहरवा तक जाएगी एवं पुनः मुज़फ़्फ़रपुर होते हुए 2 अक्टूबर को पटना वापस पहुचेगी । साईकल दल में 30 साइकिलिस्ट एवं 8 सदस्यीय सांस्कृतिक दल शामिल है जो मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में गांधी के विचार धारा को मानस चेतना तक पहुचायेंगे बताते चले कि 30 साइनकीलिस्ट मैं एक एनसीसी कैडेट फतुहा का भी है सामिल अंडर ऑफिसर रवि प्रकाश लोग इन प्यार से देव दूध बुलाते हैं l

Comment here