रोसडा: बिहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई हत्या, लूट, रंगदारी सहित 32 मामले में संलग्नक बिहार झारखंड और छत्तीसगढ़ का आतंकी हरीश पासवान को बिहार पुलिस और अपने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर रोसडा थाना के नींबू बाजार मे ढेर कर दिया l
सूत्रों के अनुसार हरीश पासवान अपने सहयोगी यों के साथ किसी अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए रोसरा थाना अंतर्गत नींबू बाजार में योजना बना रहा था तभी एसटीएफ को देखकर उसने गोलीबारी करनी शुरू कर दी एसटीएफ पटना पुलिस ने मिलकर अत्याधुनिक हथियार से गोलीबारी कर अपराध जगत के आतंकी हरीश पासवान को ढेर कर दिया l उसके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुआ l
Comment here
You must be logged in to post a comment.