पटना: विपक्षी एकता की मुहिम के तहत दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने निशाना साधते हुए कहा कि हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है, लेकिन उन्हें ये भी तो पता होना चाहिए कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। पीएम पद के लिए नीतीश कुमार को मजबूत बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अभी उनकी दुर्गति होनी बाकी है।
विपक्ष की बैठक पर निशाना साधते हुए भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है। उनमें से नीतीश कुमार मजबूत हैं। इसलिए वह मल्लिकार्जुन खड़गे को खुश कर रहे हैं। राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा, बड़ी मुश्किल से राहुल गांधी ने मिलने का समय दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पता होना चाहिए कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अभी उनकी राजनीतिक दुर्गति होना बाकी रह गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे, जहां उनकी खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद नीतीश और राहुल ने मीडिया से बातचीत की। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी विपक्षी एकता पर बात हुई है। ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश है। हमारी सकारात्मक बातचीत हुई है। वहीं राहुल गांधी ने भी इस मुलाकात को अच्छी पहल बताया है। इसके बाद शाम को नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले।