पटना: रक्षाबंधन की पूर्व संध्या वृक्ष बचाओ अभियान के तहत युवाओं ने हम कटेंगे, वृक्ष नहीं कटने देंगे नारा के साथ पेड़ों को रक्षाबंधन किया l इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र पटना और नमामि गंगे परियोजना के तहत आयोजित किया गया जिसमें कई युवा मंडल और गंगा दूतों हमें कई सामाजिक संगठनों में हिस्सा लिया l
नेहरू युवा केंद्र पटना से जिला युवा अधिकारी हमीर सिंह और नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने बताया कि प्रदूषण बचाओ, जनकल्याण, गंगा कटाव संरक्षण एवं पर्यावरण को संरक्षण बढ़ावा मिलेगा l
दूसरी ओर स्कूली बच्चों में आज वृक्ष के साथ प्रदर्शन और पौधारोपण के साथ पौधों को रक्षाबंधन कर पौधों के सुरक्षा का संकल्प लिया l
स्वाबलंबन के सचिव अनमोल कुमार और सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार ने बताया कि जिले के कई प्रखंडों में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया है l
Comment here
You must be logged in to post a comment.