लातेहारः भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले, देश के सभी राज्यों से नेतरहाट में राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक व समागम का बेहतरीन आयोजन किया गया।समारोह में दिल्ली, तमिलनाडु, कर्णाटक व राजस्थान समेत पूरे देश से भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया। समागम में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने देश में संगठन की एकजुटता और पत्रकारों के सुरक्षा को लेकर आवाज बुलंद करनें का आह्वान किया। वहीँ संघ के राष्ट्रीय महासचिव शहनवाज हसन ने बिहार व झारखण्ड समेत देश के तमाम राज्यों में पत्रकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ सभी संगठनों को एक मंच पर एकजुट होकर आवाज उठानें की बात कही।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए सशक्त कार्यसमिति का गठन करने का निर्णय हुआ स बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करवाने के लिए आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने पर भी विचार विमर्श हुआस समारोह में संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एस एन श्याम, गणादेश बिहार व झारखण्ड के समन्वयक अनूप कुमार सिंह, अनमोल कुमार, सुधांशू कुमार, अमित कुमार, एस. रंगराजन के अलावे पूरे देश के दर्जनों राज्यों से पत्रकार शामिल थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.