बिहार

पीरपैंती के रंगमटिया बगीचा मे गला रेत कर युवक की हत्या

भागलपुर: पीरपैंती थाना क्षेत्र के रंगमटिया बगीचा मे एक युवक का धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया है ।गाय भैस चराने वालो ने शव देख कर शोर मचाया और पीरपैंती पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यर्थी, अबधेश चौधरी घटना स्थल पर पहुँचे। दूसरी तरफ एसडीपीओ शिवानंद सिंह घटना […]

भागलपुर: पीरपैंती थाना क्षेत्र के रंगमटिया बगीचा मे एक युवक का धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया है ।गाय भैस चराने वालो ने शव देख कर शोर मचाया और पीरपैंती पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यर्थी, अबधेश चौधरी घटना स्थल पर पहुँचे। दूसरी तरफ एसडीपीओ शिवानंद सिंह घटना स्थल पर पहुँच कर जांच में जुट गई, वही घटना मे उपयोग किया गया हथियार भी बरामत किया गया है।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे।मृतक का पहचान बुंदो सोरेन के रूप में हुआ है।पुलिस शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया।
एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर जांच परताल की प्रथम दृष्टिया गला रेत कर हत्या करना प्रतिक होता है। अनुसंधान जारी है शीघ्र उठभेदन कर घटना मे शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।