बिहार

मुंगेर की बेटी सानया को मिला मिस स्टार पटना सेशन 3 का ताज

पटना : आयोजित मिस्टर और मिस स्टार पटना सेशन 3  के ताज को सनाया यादव ने किया अपने नाम । उभरते मॉडलों के लिये बनी उदाहरण । मुंगेर में खुशी का माहौल । सनाया ने कहा परिवार और समाज के स्पोर्ट के बिना यह मुमकिन नही था । महिला शशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण पेश किया  […]

पटना : आयोजित मिस्टर और मिस स्टार पटना सेशन 3  के ताज को सनाया यादव ने किया अपने नाम । उभरते मॉडलों के लिये बनी उदाहरण । मुंगेर में खुशी का माहौल । सनाया ने कहा परिवार और समाज के स्पोर्ट के बिना यह मुमकिन नही था ।
महिला शशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण पेश किया  मुंगेर मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर नौलक्खा की बेटी सनाया यादव ने। सनाया यादव ने मॉडलिंग के फील्ड में अपना कैरियर चुनते हुए पटना में 24 दिसम्बर को आयोजित मिस्टर और मिस स्टार पटना सेशन 3 में वाइल्ड कार्ड के द्वारा एंट्री मरते हुए ताज पे अपना कब्जा जमा मुंगेर का नाम रौशन किया ।  एक मध्यवर्गीय परिवार शंभु यादव की बड़ी बेटी सनाया यादव की प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई जमालपुर नोट्रेडेम अकेडमी में हुई जहां से वह  10 th पास कर पटना के आकाश इंस्टिट्यूट से 12 th कर रही सनाया को बचपन से ही मॉडलिंग का शौख था । और जिसका स्पोर्ट उसके परिवार वाले भी करते थे सनाया की माँ संगीत देवी हाउस वाइफ होते हुए भी अपनी बेटिनके शिक्षा और उसके शौके में बाधा न बन उसके साथ मजबूती से हर जगह खड़ा रही । पिता शंभु यादव एक बिजनसमैन होते हुए अपने बेटी और बेटा में फर्क न करते हुए बेटी के फैसले का सम्मान करते हुहे इन मॉडलिंग कम्पीटिशन में भाग लेने दिया । और नतीजा हुआ कि वह जीत गई । सनाया बताती है कि उसका सलेक्शन एयर होस्टेट्स के लिये भी हो गया है । और उसके 12th के बोर्ड के बीच मे ही समय निकाल इस मॉडलिंग में भाग लेने का मौका मिला और वाइल्ड कार्ड एंट्री के द्वारा कई जिलों से आये 15 गर्ल्स और 15 बॉयज के बीच अपनी प्रतिभाग लोहा मनवाते हुए । ताज पे कब्जा जमाया । साथ ही बताती है कि आज समाज और देश काफी बदल चुका है ।यहाँ अब महिलाएं काफी जागरूक हो हर फील्ड में अपना मुकाम बना चुकी है । सनाया ने कहा कि ये जीत उसकी नही बल्कि उसके परिवार और समाज की है जो लड़कियों को आज आगे बढ़ाने में लगी हुई है ।सनाया की जीत से सनाया की 70 वर्षीय नानी मीता देवी  काफी खुश नजर आयी । नानी ने बताया कि उनके जमाने मव बहु बेटियों को पढ़ने नही दिया जाता था पर वे अपनी बेटी को भी शिक्षित बनाई और अपनी नतनी को भी शिक्षित बनाया । बताते चले में कई इससे पूर्व भी डॉ नेहा गुप्ता और गुणोफर मोकिम ने मॉडलिंग में मुंगेर का नाम रौशन किया है । सनाया के इस जीत पर स्थानीय के लोगों ने उसके घर पहुंच सनाया और उसके परिवार को बधाई दी l

Comment here