बिहार

कहीं लव-कुश का तीर भाजपा को ही न लग जाए: तेज प्रताप

बिहार प्रदेश भाजपा लव-कुश की यात्रा पर निकल रहे हैं, कहीं ऐसा ना हो जाए कि लव-कुश का तीर-धनुष इन्हें ही लग जाए।

पटना: बिहार प्रदेश भाजपा की लव-कुश यात्रा पर सूबे के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि भाजपा के लोगों ने पहले राम को आगे करके यात्रा निकाली थी और हनुमान जी का गदा लेकर चले थे जो उल्टा उन्हें ही लगी। इस गदा के कारण कर्नाटक में चुनाव तक हार गए। अब प्रभु राम के बेटे लव और कुश को लेकर यात्रा निकाल रहे हैं। कहीं ऐसा ना हो जाए कि लव-कुश का तीर-धनुष इन्हें ही लग जाए।

गौरतलब है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले बिहार में लव-कुश यात्रा निकाली गई है। इसी यात्रा पर तंज करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप ने कहा कि इन लोगों को देश की जनता देख रही है। इन लोगों ने देश को तोड़ने जैसा काम किया है।

तेज प्रताप ने कहा कि अब देश की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। आज भाजपा के साथ कोई नहीं है। वहीं, नीतीश कुमार के संयोजक बनने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि किसी को कुछ भी बनने से कोई आदमी रोक नहीं सकता। बनने वाला आदमी होगा तो वो खुद-ब-खुद बन जाएगा। हमलोग तो लोगों को सहयोग करते रहते हैं। हम किसी का पैर खींचकर राजनीति नहीं करते हैं। हम सबके साथ रहते हैं।