बिहार

आजादी के अमृत महोत्सव पर साइकिल यात्रियों द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान

बेतियाः आजादी का अमृत महोत्सव सह गाँधी जयंती के व्यापक संदेशो को लेकर साइकिल दल पटना से चलकर छपरा, सिवान, अरेराज चनपटिया भितिहरवा होते हुए 2 अक्टूबर 2021 को पटना पहुंचने का लक्ष्य के साथ आज सुबह 6.00 बजे भितिहरवा से चलकर सगौली के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। दल मे जेडी वोमेंस कॉलेज पटना […]

बेतियाः आजादी का अमृत महोत्सव सह गाँधी जयंती के व्यापक संदेशो को लेकर साइकिल दल पटना से चलकर छपरा, सिवान, अरेराज चनपटिया भितिहरवा होते हुए 2 अक्टूबर 2021 को पटना पहुंचने का लक्ष्य के साथ आज सुबह 6.00 बजे भितिहरवा से चलकर सगौली के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। दल मे जेडी वोमेंस कॉलेज पटना की 9 सदस्य महिला दल हैं, जिन्होने महात्मा गांधी के संदेशो को बताया साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। इस अभियान का सम्पूर्ण दायित्व, तत्वधान एनसीसी निदेशालय बिहार झारखण्ड, एनसीसी ग्रुप मुजफ्फरपुर सोना बिस्किट लिमिटेड एवं एनसीसी उडान का है। अब आगे यह दल भितिहरवा, बेतीया, मोतिपुर, वैशाली के रास्ते 600 किलोमीटर की दूरी तय करके 2 अक्टूबर 2021 को पटना पहुंचेंगे।

मौके पर राज्य मीडिया प्रभारी हर्ष (एनसीसी उडान) ने बताया की पटना जिले के साथ-साथ अन्य जिले के पूर्वावर्ती एनसीसी कैडेट भी इस दल मे शामिल हैं।

Comment here