बिहार

Lok Sabha Election 2024: शिवहर में स्थानीय प्रत्याशी के विवाद में भारी पड़ने लगे हैं राणा रणजीत सिंह

शिवहर के सियासी समीकरण में राणा रणजीत सिंह ने उड़ा दी है पतंग

शिवहर: पूर्व सांसद नेताजी स्वर्गीय सीताराम सिंह के पुत्र समाज सेवी राणा रणजीत सिंह ने एआईएमएम के टिकट पर शिवहर लोकसभा क्षेत्र से ताल ठोक कर सभी दलिए और निर्दलीय प्रत्याशियों के होश उड़ा रखे हैं।

राणा रणजीत सिंह की क्षेत्र में जबरदस्त पकड़ है। सभी जाति वर्ग में उनकी लोकप्रियता है परिवार का लंबा राजनीतिक विरासत रहा है। पिता बिहार सरकार में मंत्री रहे विधायक रहे और शिवहर के सांसद भी रहे भाई बिहार सरकार में मंत्री रहे हैं तथा वर्तमान में भाजपा के विधायक है।

इन सब से अलग राणा रणजीत सिंह ने एक कुशल समाजसेवी के रूप में क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। उन्होंने ओवैसी की पार्टी से इस बार लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल किया है। जिस तरह से राणा रणजीत सिंह का चुनाव प्रचार चल रहा है उसे विरोधियों के होश उड़े हुए हैं।

राजपूत बिरादरी से आने वाले राणा रणजीत सिंह को सभी वर्ग धर्म के लोगों का साथ मिल रहा है। खासकर अल्पसंख्यक वोटरों का पूरा का पूरा झुक उनके तरफ है। वैसे महासभा ने भी राणा रणजीत सिंह को समर्थन देने की घोषणा की है। साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर कई सारे संगठन है जो पूरी एक जूता के साथ राणा रणजीत सिंह के साथ आ गए हैं।

राणा रणजीत कहते हैं कि उनका मुकाबला शिवहर में किसी से नहीं है। बल्कि उन लोगों से है जो आते हैं सपना दिखाते हैं और चुनाव हारने जीतने के बाद फिर पलट कर नहीं आते हैं।