पटना: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने औरंगाबाद से नवीनगर में एक राजपूत युवती की नृसंश हत्या विरोध में मोर्चा खोल दिया है। सेना के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह की अगुवाई में राजधानी पटना के ककंकड़बाग कालोनी में करणी सैनिकों का जुटान हुवा।
इस जुटान में करणी सैनिकों ने माधवी हत्याकांड का तत्काल पर्दाफाश करने और हत्यारों को स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की मांग की। गई ।बैठक में प्रदेश की करनी सेना के पुनर्गठन के साथ ही बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
इधर करणी सैनिकों ने नवी नगर पहुंचकर इस हत्याकांड का जायजा लिया और उसके विरोध में चलाये जा रहे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। करनी है । करणी सैनिकों ने नवीनगर पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हत्या कांड में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस अब इस हत्याकांड को आत्महत्या का रूप देकर अपने गलतियों पर पड़दा डाला चाहती है।
करणी सैनिकों की बैठक में स गठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रो हरि किशोर सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह ,नन्हे सिंह राजपूत ,पवन सिंह इत्यादि ने भाग लिए।
इधर, औरंगाबाद जांच कांड में कंडाप के मुखिया राजू सिंह, संजीव सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन, वीर बहादुर सिंह, रौशन कुमार शामिल थे।