रांची: मनरेगा और मनी लांड्रिंग (MNREGA and money laundering) में फंसी झारखंड (Jharkhand) की वरिष्ठ IAS अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ED ने लंबी पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया था। इसी के मद्देनजर झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार ने निलंबन की कार्रवाई की है। बुधवार को ही सीएम सोरेन ने कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। कार्मिक विभाग ने पूजा सिंघल के निलंबन की अधिसूचना जारी कर दी है।
गौरतलब है कि 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पूजा सिंघल उद्योग विभाग की सचिव होने के साथ खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव और जेएसएमडीसी की प्रबंध निदेशक भी थीं। इससे पहले पूजा सिंघल की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि इस मामले पर जो भी कानूनी कार्रवाई हो सकेगी, उस पर राज्य सरकार विचार करेगी।
बता दें कि पूजा सिंघल को बुधवार की शाम ईडी ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। ईडी की अब तक की जांच में पूजा सिंघल व उनके पति अभिषेक झा को प्रथम दृष्टया मनी लाउंड्रिंग मामले में संलिप्त पाया गया है। कोर्ट ने पूजा सिंघल को पांच दिनों की रिमांड पर भी दे दिया है।
पूजा सिंघल ने गिरफ्तारी के बाद बुधवार की रात बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में काटी। रात के 10 बजे उन्होंने जेल में जैसे ही प्रवेश किया उनका ब्लड प्रेशर काफी अधिक बढ़ गया। उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की और इसके बाद डॉक्टरों को जांच के लिए बुलाया गया। बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल ने जेल में किसी से बात नहीं की। लगातार अपने बैरक में चक्कर काटती रही।