बिहार

International Yoga Day: योग से काया रहे निरोग

पटना: अंतराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के उपलक्ष्य में जिला गंगा समिति पटना के तत्वाधान में भव्य “योगा शिविर” का आयोजन पटना के एन आई टी घाट पर किया गया। घाट पर योगा कार्यक्रम को इस वर्ष के थीम “योगा फॉर ह्युमिनिटी” के साथ व्यापक स्तर पर किया गया। इस शिविर में योग गुरु […]

पटना: अंतराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के उपलक्ष्य में जिला गंगा समिति पटना के तत्वाधान में भव्य “योगा शिविर” का आयोजन पटना के एन आई टी घाट पर किया गया। घाट पर योगा कार्यक्रम को इस वर्ष के थीम “योगा फॉर ह्युमिनिटी” के साथ व्यापक स्तर पर किया गया।

इस शिविर में योग गुरु ने बैठकर आसान में : पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, ब्राह्म मुद्रा, उष्ट्रासन, गोमुखासन,आदि पीठ के बल लेटकर : अर्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, विपरीतकर्णी आसन, पवनमुक्तासन, नौकासन, शवासन आदि, पेट के बाल लेटकर : मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, शलभासन, विपरीत नौकासन आदि।

आसान का योगाभ्यास कराया व इनके शरीर पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव को बताते हुए प्रतिदिन योग से होने वाले फायदे पर व्यापक प्रकाश डाला। साथ ही आयुष मंत्रालय के योग संकल्प से सभी को प्रतिबद्ध किया।

कार्यक्रम मे नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि, जिला समन्वयक जिला जल एवम स्वच्छता समिति श्री संजय सिंह, जिला सलाहकार श्री मनीष कुमार, जिला सलाहकार श्री स्नेहिल सुमन, श्री मदन नाथ, के साथ स्पेयर हेड टीम सदस्य वैष्णवी कुमारी, नंदन डिसूजा, विभिन्न गंगा ग्राम के गंगा दूत, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक, स्काउट एंड गाइड व अन्य आमजनो ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता दर्ज किया।

योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला परियोजना पदाधिकारी ने बताया की योग से रोग नहीं। युवा वर्ग यदि नियमित योग करते हैं तो उनका शरीर स्वस्थ रहेगा और कहा जाता है की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है, सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है, सिर्फ युवाओ को ही नही अपितु सभी वर्गो को नियमित योग करना चाहिए।

कार्यक्रम के उपरांत गंगा शपथ व हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसके अलावे पटना जिले के विभिन्न गंगा ग्रामो में भव्य योगा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गंगा ग्राम के गंगादूतो व अन्य ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता दर्ज किया।