बिहार

पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस बनी भीगी बिल्ली

पटना: महज 12 घंटे के भीतर राजधानी पटना एवं इसके आसपास के इलाकों में एक दवा व्यवसाई को  गोली मार दी गई तो दूसरी ओर एक कामगार को गोलियों से भून दिया गया।  राजधानी में अपराध का आलम यह है कि अपराधी में सरेआम सरेशाम कोहराम मचा रहे हैं और पुलिस पटना की सड़कों पर […]

पटना: महज 12 घंटे के भीतर राजधानी पटना एवं इसके आसपास के इलाकों में एक दवा व्यवसाई को  गोली मार दी गई तो दूसरी ओर एक कामगार को गोलियों से भून दिया गया।  राजधानी में अपराध का आलम यह है कि अपराधी में सरेआम सरेशाम कोहराम मचा रहे हैं और पुलिस पटना की सड़कों पर यातायात चेकिंग और वाहन चेकिंग के नाम पर अपनी जेब गर्म कर रही है। बीती रात पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के पास एक दवा व्यवसाई गुलाम गौस उर्फ सोनू को सशस्त्र अपराधियों ने गोली मार दी। वह मनेर से अपनी दुकान बंद कर बाइक से बिहटा अपने घर जा रहे थे। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति चिंताजनक है।

राजधानी में रामकृष्ण नगर थाना के खेमनी चक खटाल के पास देर रात बाइक सवार अपराधियों ने बिल्डिंग कामगार सकलदेव साह गोलियों से छलनी कर हत्या कर दिया। सकलदेव को तीन गोलियां दागी गई। सकलदेव मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला था ।उसका परिवार खेमनीचक के सद्भावना नगर में रहता है। सकल देव की पत्नी सब्जी बेचती है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों अपराधी जब भागने लगे तो बाइक फिसल गया और गिर गए ।तीनों को हल्की चोट भी आई है। अपराध कर्मी पैदल ही भाग निकले पुलिस ने मौके वारदात से कुछ दूर पर पैशन प्रो बाइक और तीन देसी पिस्टल बरामद किया है। बाइक चोरी का बताया जाता है ।इधर पश्चिमी दियारा के भवानी टोला में 9 दिन पहले गुम एक टार्च को हुए विवाद में दिव्यांग 64 वर्षीय रूखी पासवान की गला रेतकर हत्या कर दी गई।  इस मामले में हल्दी छपरा निवासी सिपाही राय को नामजद किया गया है ।मनेर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। कंकड़बाग थाना के अशोक नगर रोड नंबर 8 में बाइक लगाने को लेकर दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हुई और ताबड़तोड़ फायरिंग किए गए। राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को लेकर जनमानस दहशत में है।।

Comment here