पटनाः जिले में हादसे ने रक्षाबंधन त्योहार पर रंग में भंग कर दिया। थाना क्षेत्र के दाहौर गांव के पास एनएच 31 पर बाइक सवार दंपति को विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी ने हाईव पर सामने से टक्कर मार दी। जिसमें पति की मौत मौके पर हो गई पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्रथम चिकित्सा के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया गया।
बता दें कि मृतक बबलू यादव पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआबाद गांव के निवासी थे, जो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने कुछ देर अस्पताल में हंगामा किया। घटना की जानकारी पर पहुंची पंडारक पुलिस और पंडारक प्रखंड के जनसेवक मनोज कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.