बिहार

पत्रकारों का ऐतिहासिक सम्मान समारोह लखनऊ में

पटना: प्रेस फाउंडेशन ऑफ इंडिया के बिहार इकाई की बैठक कंकड़बाग पटना मे आयोजित हुई l बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि प्रेस फाउंडेशन ऑफ इंडिया का ऐतिहासिक पत्रकारों का सम्मान समारोह अटल कन्वेंशन सेंटर लखनऊ ( उत्तर प्रदेश ) मे 21 सितंबर को आयोजित होगी, जिसमें बिहार से […]

पटना: प्रेस फाउंडेशन ऑफ इंडिया के बिहार इकाई की बैठक कंकड़बाग पटना मे आयोजित हुई l बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि प्रेस फाउंडेशन ऑफ इंडिया का ऐतिहासिक पत्रकारों का सम्मान समारोह अटल कन्वेंशन सेंटर लखनऊ ( उत्तर प्रदेश ) मे 21 सितंबर को आयोजित होगी, जिसमें बिहार से दर्जनों पत्रकार साथी भाग लेंगे l  उन्होंने इच्छुक पत्रकारों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की l

वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश होंगे l  इसके अलावा उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जल मंत्री बलदेव सिंह राज्यमंत्री गुलाबी देवी और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित होंगे l  कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्र देव सिंह करेंगे l  इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से आए हुए पत्रकारों को प्रेस फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संरक्षक विशाल भारद्वाज और राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता द्वारा सम्मानित किया जाएगा l

बैठक में हरी सिद्धि के पत्रकार मनीष कुमार सिंह की निर्मम हत्या की तीव्र भर्त्सना की गई और सीबीआई से इसकी जांच करा कर दोषी को कठोर से कठोर दंड देने एवं उनके परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग राज सरकार से की गई l  बैठक में महाराष्ट्र के तर्ज पर बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई l

बैठक के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर मृतक मनीष कुमार सिंह और नवादा से दैनिक जागरण के पत्रकार अशोक कुमार सिंह के असामयिक निधन पर भी शोक प्रकट किया गया और पत्रकारों के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई l  इस अवसर पर प्रेस फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार प्रदेश के महासचिव अनमोल कुमार उपाध्यक्ष श्याम नाथ सिंह सचिव अंकेश कुमार और अमित कुमार समेत दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया l

Comment here