पटना: बिहार पर बनी वेब सीरीज ‘खाकी’ द बिहार चैप्टर के नायक वरिष्ठ IPS ऑफिसर अमित लोढ़ा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन पर पटना में FIR दर्ज हो गई है। लोढ़ा ने ही ‘बिहार डायरी’ नाम से एक किताब लिखी थी, जो साल 2017 में पब्लिश हुई। इसी किताब पर NETFLIX और फ्राइडे स्टोरी टेलर ने मिलकर ‘खाकी’ द बिहार चैप्टर वेब सीरीज बनाई।
गुरुवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने स्पष्ट किया है कि गया के तत्कालीन IG अमित लोढ़ा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इनके ऊपर निजी स्वार्थ के लिए वित्तीय अनियमितता का भी आरोप था। जिसके बाद मामले की जांच हुई। SVU के अनुसार, पुलिस मुख्यालय और वरीय प्राधिकार की तरफ से समीक्षा की गई थी। निगरानी विभाग से मिले आदेश के बाद 7 दिसंबर को अमित लोढ़ा के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन और IPC एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।
वेब सीरीज को लेकर अमित लोढ़ा पर लोक सेवक अधिनियम का उल्लंघन और किताब लिखने से लेकर वेब सीरीज तक के लिए पुलिस मुख्यालय और सरकार से अनुमति नहीं लेने का आरोप लगा है। इस केस की जांच SVU के डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे।
पुलिस मुख्यालय को शक है कि इस वेब सीरीज को बनाने में जो रुपए खर्च हुए हैं, वो अमित लोढ़ा ने इंवेस्ट किए हैं। रुपए उन्होंने ही लगाए हैं। SVU दावा कर रही है कि पुलिस की सरकारी नौकरी करते हुए NETFLIX और फ्राइडे स्टोरी टेलर के साथ मिलकर उन्होंने व्यावसायिक कार्य किया है। इस पॉइंट पर उनकी एजेंसी ने प्रॉपर तरीके से जांच की। जिसमें ठोस तथ्य और साक्ष्य मिले हैं।