बिहार

बेखौफ अपराधी: घर में घुसकर मारी गोली, युवक की अस्पताल में मौत

भागलपुरः जिले में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ता चला जा रहा है कि पुलिस भी उस पर नकेल नहीं कस पा रही है। भागलपुर शहर व उसके आसपास के इलाकों में हर सप्ताह कोई बड़ी घटना देखने को मिल जाती है। इसे देखकर यही लगता है कि शायद अपराधियों को प्रशासन का थोड़ा भी […]

भागलपुरः जिले में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ता चला जा रहा है कि पुलिस भी उस पर नकेल नहीं कस पा रही है। भागलपुर शहर व उसके आसपास के इलाकों में हर सप्ताह कोई बड़ी घटना देखने को मिल जाती है। इसे देखकर यही लगता है कि शायद अपराधियों को प्रशासन का थोड़ा भी डर अब ना रह गया है।

ताजा मामला भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के जब्बार चक मोहल्ले का है। भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने दरवाजे के पास खड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना ततारपुर थाना क्षेत्र के हाकिम अमीर हसन लेन की है। मृतक का नाम सैफ साहब, पुत्र मोहम्मद साहब अहमद, जिनकी उम्र महज 26 वर्ष बताई जा रही है।

ततारपुर थाना क्षेत्र के जब्बार चक मोहल्ले में देर रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने फोन कर कॉल करके घर से बाहर बुलाकर गेट के समीप गोली मारकर सैफ साहब को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आनन-फानन में परिजन घायल को उठाकर मायागंज अस्पताल ले गए। गोलीबारी के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

सूचना मिलते ही ततारपुर पुलिस व सीटीएसपी वारदात पर पहुंचे और पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है। बताते चलें कि मुन्ना के पुत्र सैफ पटना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करता था, जो बीते कुछ दिन पहले वह अपने घर भागलपुर लौटा था। शुक्रवार को शाम तकरीबन 7.45 बजे तीन अपराधियों ने उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों से बात करने पर पता चला कि सैफ पटना में पढ़ाई करता था। पेट की गड़बड़ी के चलते हाल ही में इनका ऑपरेशन भी किया गया था। ऑपरेशन के बाद वह पटना से आकर भागलपुर में रह रहा था। शुक्रवार को देर रात उसको गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके पीछे क्या रंजिश हो सकती है यह तो छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा।

मृतक के परिजनों ने बताया कि शाम में दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी। दस्तक की आवाज सुनकर सैफ साहब ने दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही अपराधी ने उनके सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन घर के बाहर निकले तो उन्होने देखा कि सैफ साहब जमीन पर गिरे पड़े हैं। आनन-फानन में परिजन उन्हें ई-रिक्शा से मायागंज अस्पताल ले आये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है, घटना की खबर आग की तरह फैलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों की तादात में लोग इकट्ठा हो गए। वहीं दूसरी ओर सैफ साहब के परिजन किसी के साथ किसी प्रकार की कोई दुश्मनी या रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं। मायागंज अस्पताल में बरारी थाना की पुलिस पहुँचकर मामले की जाँच में जुट गई है।

घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दूसरी तरफ, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

Comment here